बेगूसराय: बेगूसराय में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को भी मकर संक्रांति सप्ताह के अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा रजौड़ा के वंचित मोहल्ला में समरसता भोज का आयोजन किया गया.
समरसता भोज का आयोजन
इस कार्यक्रम में वंचित समुदाय के दो सौ से अधिक पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हुए. अपनेपन के इस भाव को देखकर वंचित टोला के लोगों में एक अलग उत्साह दिखा. मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शम्भू कुमार ने कहा कि समरसता भारतीय संस्कृति की पहचान है. वनवासी कल्याण आश्रम वंचित समुदाय के स्वावलंबन, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है.