बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7वीं छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिक आरोपी को भी मिलेगी समान सजा - आरोपियों

एसपी अवकाश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. 11 फरवरी को हुए सामुहिक दुष्कर्म के मामले में बेगूसराय पुलिस ने कार्रवाई शूरू कर दी है.

एसपी अवकाश कुमार

By

Published : Feb 24, 2019, 12:09 AM IST

बेगूसराय: जिले में 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एसपी ने बयान जारी किया है. मामले में शामिल सभी नाबालिग आरोपियों को अपराधियों की तरह सजा मिलेगी. साथ ही इस मामले पर स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.

स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा

एसपी अवकाश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. 11 फरवरी को हुए सामुहिक दुष्कर्म के मामले में बेगूसराय पुलिस ने कार्रवाई शूरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शूरू कर दी है. इस दुष्कर्म में कुल 6 नाबालिग आरोपित हैं.

एसपी अवकाश कुमार

वीडियो और फोटो वायरल

एसपी ने कानून के प्रावधान के तहत नाबालिगों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है. घटना में मंसुरचक के सांस में एक 7 वीं कक्षा की छात्रा के साथ पड़ोस के ही 6 नाबालिगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वीडियो और फोटो भी खींची. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपियों ने छात्रा को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.इस मामले में महिला आयोग द्वारा भी संज्ञान लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details