बेगूसराय: जिले में प्रधान डाकघर के काउंटर से गया जी के मशहूर तिलकुट की बिक्री शुरू हो गई है. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने फीता काट कर इसका शुभारंभ किया. उद्घाटन के मौके पर लगभग 30 पैकेट तिलकुट की बिक्री की गई.
'आम लोगों को गया जी की तिलकुट उपलब्ध करा कर गौरवान्वित मशहूर कर रहे हैं. डाकघर को एक मॉल के रूप में परिवर्तित किए जाने के भारत सरकार के निर्णय के तहत जनता को एक ही छत के नीचे परंपरागत सेवा के साथ ही अन्य तरह की सुविधा देने की कोशिश जारी है. डाक विभाग कॉमन सर्विस सेंटर से जनता को मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, जीवन बीमा प्रीमियम ,पैन कार्ड , वोटर कार्ड , आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर रही है'.-डाकघर कर्मी
इसके साथ ही एलईडी बल्ब, गंगोत्री की गंगा जल, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामानों की बिक्री पहले से ही जारी है. इसी सिलसिले में डाक विभाग अब गया के मशहूर तिलकुट की बिक्री भी शुरू कर दी है. बता दें कि आधा किलो चीनी युक्त तिलकुट की कीमत 180 रूपये प्रति पैकेट और शक्कर युक्त तिलकुट 150 प्रति पैकेट निर्धारित की गई है. जिसे कॉल करने या व्हाट्सएप मैसेज कर अपने घर पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के भुगतान पर मंगवाया जा सकता है.
इन नंबरों पर करेंगे वाट्सएप या फोन
- 9006321352
- 7903442315