बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बरौनी रिफाइनरी में पेट्रोलियम उत्पादों और ऊर्जा संरक्षण पर केंद्रित सक्षम महोत्सव का उद्घाटन - बेगूसराय खबर

सक्षम का विषय हरित और स्वक्ष्य ईंधन रखा गया है. इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री का संदेश पढ़ा गया. रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने अपने संबोधन में कम उपयोग, पुन: उपयोग और पुनरावृत्ति पर जोर दिया. उन्होंने नवीनतम तकनीकों और नवाचारों पर जानकारी साझा की और आने वाले दिनों में ई-वाहनों के बढ़ते उपयोग पर भी प्रकाश डाला.

Barauni Refinery
बरौनी रिफाइनरी

By

Published : Jan 18, 2021, 9:03 PM IST

बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी में पेट्रोलियम उत्पादों और ऊर्जा संरक्षण पर केंद्रित सक्षम महोत्सव 2021 का उद्घाटन किया गया. एक महीने लंबे इस महोत्सव का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए किया.

इस बार सक्षम का विषय हरित और स्वक्ष्य ईंधन रखा गया है. इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री का संदेश पढ़ा गया. मिस्त्री ने अपने संबोधन में कम उपयोग, पुन: उपयोग और पुनरावृत्ति पर जोर दिया. उन्होंने नवीनतम तकनीकों और नवाचारों पर जानकारी साझा की और आने वाले दिनों में ई-वाहनों के बढ़ते उपयोग पर भी प्रकाश डाला.

उन्होंने दोहराया कि तेल और गैस संरक्षण हमारे आसपास के स्वच्छ और स्वस्थ्य वातावरण के लिए और अगली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अति महत्वपूर्ण है. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक आरके झा ने विशिष्ट ऊर्जा खपत मानक में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए उपस्थित संसाधनों का उपयोग करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. सक्षम एक महोत्सव है जो हमें संदेश देता है कि हम सभी को बेहतर ऊर्जा दक्षता प्राप्त करने के लिए अपने दिनभर के कार्यों में अनुशासन अपनाना चाहिए.

एक महीने के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इसमें बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, गृहणियों के लिए नारा प्रतियोगिता, वाहनों के प्रदूषण की जांच, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और कर्मचारियों के लिए एंकोन सुझाव ड्राइव आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-बलिया में फ्लाई ओवर बनाने की मांग, VIP युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details