बेगूसराय:नगर निगम प्रशासन और सफाई कर्मियों के बीच का विवाद थमता नहीं दिख रहा है. पिछले 9 दिनों से सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने शहर में अराजकता वाली स्थिति उत्पन्न कर दी है. हालात यह हैं कि सड़क पर चलने वाला हर आदमी नाक पर रुमाल लेकर चलने को विवश हो गया है.
हड़ताल से लगा कूड़े का अंबार 'राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है कारण'
स्थानीय लोगों का मानना है की वर्तमान नगर निगम के मेयर उपेंद्र सिंह और नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह के बीच चल रही राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण नगर निगम का यह हाल हो रहा है. ये लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने के चक्कर में आम लोगों की परेशानी बढ़ाने में लगे हुए हैं.
उपेंद्र सिंह, मेयर, नगर निगम 'सफाई कर्मियों की हठधर्मिता'
नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल से उपजी स्थिति से निपटने के लिए शनिवार को नगर निगम मेयर के नेतृत्व में कई वार्ड पार्षदों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी से बातचीत की और इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सफाईकर्मियों से जिला प्रशासन इस मुद्दे पर बात कर समाधान निकाल लेगा. इस बाबत मेयर उपेंद्र सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों की हठधर्मिता के कारण ये हालात हैं. डीएम से आश्वासन मिला है, अब देखते हैं क्या हो सकता है.
बेगूसराय में सफाई कर्मियों की हड़ताल हर हाल में निकालें समाधान- डीएम
वहीं, इस बाबत डीएम अरविंद वर्मा ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को ये निर्देश दिया गया है कि हर हाल में इस मसले का समाधान निकालें और प्रयास किया जाएं कि कल से स्थिति सामान्य हो जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर वैकल्पिक व्यवस्था करके सफाई कराई जाए.