बेगूसराय: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के सिलसिला जारी है. सरकार सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन भी कर रही है. लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटरों की हालत से नाराज होकर श्रामिकों ने जमकर बवाल काटा. बेगूसराय में क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर लोगों ने हंगामा किया. बाहर से आ रहे मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने के बाद जिला प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की जा रही है. लेकिन क्वॉरेंटाइन किए लोगों ने कुव्यव्स्था को देखर सेंटर में हंगामा शुरू कर दिया.
बेगूसराय: क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों का हंगामा, समुचित व्यवस्था नहीं होने पर भड़के लोग
बेगूसराय के बखरी में क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों ने सेंटर में कुव्यवस्था को देखकर जमकर हंगामा किया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
जिले के बखरी नगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था के खिलाफ वहां मौजूद लोगों ने बुधवार की शाम जमकर हंगामा मचाया. बीते दो दिनों में दूसरे प्रदेशों से आए बड़ी संख्या में मजदूरों को यहां क्वॉरेंटाइन किया गया है. मजदूरों का आरोप है कि केन्द्र पर लोगों को रहने सहने और खाने पीने का कोई शैड्यूल नहीं है. दोनों टाइम के खाना में केवल चावल दिया जाता है. जिसके गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा जाता. वहीं, कई मजदूरों ने बताया कि वे लोग दूसरे प्रदेशों से पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं. दोनों टाइम चावल खाने से सूजन बढने की संभावना है. यहां किसी को सुबह में चाय तक नहीं मिलती है. मजदूरों ने बताया कि यहां लगभग 200 की संख्या में लोगों को कारंटाइन किया गया है. संख्या के लिहाज से ना तो चापाकल है और ना ही शौचालय.
SDO ने कराया मामला शांत
हंगामा की सूचना पर बखरी थाना पुलिस और एसडीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया. बता दें कि बिहार के बाहर से आ रहे प्रवासियों का सिलसिला जारी है. इसको लेकर प्रशासन भी सतर्कता से काम कर रहा है.