बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के बलिया थाना पर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिसकर्मियों पर बेवजह युवकों को पीटने का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि बलिया पुलिस खाना बनाने वाली महिला की बातों में आकर लोगों को बेवजह प्रताड़ित करती है. लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की.

begusarai
begusarai

By

Published : May 27, 2020, 7:58 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:34 PM IST

बेगूसराय: जिले के बलिया थाना पर दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनकी पिटाई कर दी है.

हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि महादलित टोले की एक महिला बलिया थाना में पुलिसकर्मियों के लिये खाना बनाती है. ये महिला पुलिसकर्मियों से जान पहचान होने का धौंस दिखाकर मोहल्ले में हर किसी से बेमतलब लड़ाई करती है. लोगों ने कहा कि महिला के कहने पर पुलिस मोहल्ले के तीन युवकों को बेवजह गिरफ्तार कर थाने ले लाई और उनके साथ मारपीट किया.

देखें रिपोर्ट

पुलिस थाना पर हंगामा
आरोप है कि जब परिजन गिरफ्तार युवकों के बारे में पूछताछ करने थाना पहुंचे तो उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की गई. इसी से नाराज ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया. मामले बढ़ता देख पुलिस ने तीनों युवकों को छोड़ दिया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि बलिया पुलिस खाना बनाने वाली महिला की बातों में आकर लोगों को बेवजह प्रताड़ित करती है. लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की.

Last Updated : May 29, 2020, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details