बेगूसराय: जिले के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस स्टेशन पर तीन घंटे तक तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन रूकी रही. इससे यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.
घंटों स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है कि तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के चालक ने लाखो रेलवे स्टेशन पर सिग्नल ओवर सूट किया. सिग्नल ओवर सूट करने के बाद चालक के संतुलन पर सवाल खड़े होने लगे. चालक डेमू ट्रेन को पीछे कर स्टेशन पर लगा दिया. इसकी जानकारी रेलवे के कंट्रोलिंग विभाग को दी गयी. इससे लखमिनियां स्टेशन पर डेमू ट्रेन दो घंटे तक रूकी रही. इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.