बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: लखमिनियां स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा, घंटों रूकी रही डेमू ट्रेन - यात्री हंगामा

यात्रियों ने बताया कि हम लोगों को मुंगेर और जमालपुर से दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के काफी लेट हो जाने के वजह से वो ट्रेन छूट गई. डेमू ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ा.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Feb 5, 2020, 10:43 PM IST

बेगूसराय: जिले के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस स्टेशन पर तीन घंटे तक तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन रूकी रही. इससे यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

घंटों स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है कि तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के चालक ने लाखो रेलवे स्टेशन पर सिग्नल ओवर सूट किया. सिग्नल ओवर सूट करने के बाद चालक के संतुलन पर सवाल खड़े होने लगे. चालक डेमू ट्रेन को पीछे कर स्टेशन पर लगा दिया. इसकी जानकारी रेलवे के कंट्रोलिंग विभाग को दी गयी. इससे लखमिनियां स्टेशन पर डेमू ट्रेन दो घंटे तक रूकी रही. इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: श्रीनगर आतंकी हमला: तीन को मार शहीद हुआ 'बिहार का लाल', रमेश के घर मातम

यात्रियों ने किया हंगामा
यात्रियों ने बताया कि हम लोगों को मुंगेर और जमालपुर से दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के काफी लेट हो जाने के वजह से वो ट्रेन छूट गई. डेमू ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ा. वहीं, रेलवे अधिकारी ने दूसरे चालक को डेमू ट्रेन को ऑपरेटर करने का निर्देश दिया. इसके बाद वो ट्रेन लेकर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details