बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः बंदूक की नोक पर किराना दुकान में लूटपाट, वारदात CCTV में कैद - bihar news

बखरी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. साथ ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

begusarai
begusarai

By

Published : Dec 12, 2019, 10:22 AM IST

बेगूसरायः जिले में एक बार फिर बेखौफ लूटेरों ने किराना दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही दुकानदार और कर्मचारी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मारपीट की और दुकान से सामान और नकद लूटकर फरार हो गए. लूट की यह सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

लुटेरों ने लूटा किराना दुकान
बखरी थाना क्षेत्र के बखरी मुख्य बाजार में लूट की इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, दुकानदार ने बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश हथियार से लैश होकर दुकान में घुस गए. इसके साथ ही लुटेरों ने बंदूक की नोक पर सभी को बंधक बनाकर गल्ला में हाथ डाल हजारों रुपये लूट लिये. लूटपाट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
बखरी थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. साथ ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details