बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

बीहट बाजार के आभूषण दुकान में लूट की घटना हुई है. अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर ग्राहकों में दहशत फैलाया और उसके बाद कीमत गहने लेकर फरार हो गए.

ज्वेलरी दुकान में लूट
ज्वेलरी दुकान में लूट

By

Published : Aug 17, 2020, 2:02 PM IST

बेगूसराय:जिले में रविवार को ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक दोपहर में हथियारबंद अपराधियों ने सरेआम एक ज्वेलरी दुकान में जमकर लूटपाट की. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंंग भी की गई.

घटनास्थल पर भीड़

मामला एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट बाजार का है. बताया जाता है कि हथियार से लैस 4 अपराधी राजेश ज्वेलर्स पहुंचे. उन्होंने पिस्तौल दिखाकर सभी ग्राहकोंं को भगाया और दुकानदार को कब्जे में लेकर एक सौ ग्राम सोना और करीब चार-पांच किलो चांदी का आभूषण लूट कर चलते बने. इस दौरान बदमाशोंं ने काफी तोड़फोड़ भी की. साथ ही दहशत फैलाने के लिए चार राउंड फायरिंंग भी किया.

सीसीटीवी फुटेज

पीड़ित व्यापारी ने बताई आपबीती
इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी महना निवासी अमरेंद्र कुमार उर्फ छोटू साह ने बताया कि वह दुकान पर ग्राहकोंं के साथ बैठे थे. तभी बाइक सवार चार अपराधी आए और पिस्तौल दिखाकर ग्राहकोंं को भगा दिया. बदमाश लाखों रुपये के सोने और चांदी का आभूषण लूटकर ले गए. पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यवसाई ने 3 लाख के सोना-चांदी की लूट का आवदेन दिया है. दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी के बाद बीहट बाजार में सनसनी फैली हुई है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है.

ज्वेलरी शॉप में लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details