बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सरकारी स्कूल में घुसकर बदमाश ने की लूटपाट, क्लास में लहराया हथियार

बिहार के सरकारी स्कूलों की बदहाली किसी से छीपा नहीं है. अब स्कूलों में बदमाश घुसकर लूटपाट भी करने (Loot in Begusarai) लगे है. कुछ ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले के बीएमसी मिडिल स्कूल में सामने आया है. जहां बदमाश हथियार लेकर क्लास में घुस आया और पढ़ा रही एक महिला शिक्षक से लूटपाट की. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में लूट
बेगूसराय में लूट

By

Published : May 17, 2022, 8:11 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक बेखौफ बदमाश हथियार के साथ सरकारी स्कूल में घुस गया. इस दौरान स्कूल में बच्चों की क्लास चल रही थी. बदमाश ने हथियार दिखाकर स्कूल की एक शिक्षिका के पर्स से पैसे निकाल (Robbery From Government Teacher In Begusarai) लिए और जाते-जाते दो लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी भी दे डाली. घटना फुलवरिया थाना अंतर्गत फुलवरिया दो के बीएमसी मिडिल स्कूल की है. पीड़िता ने मामले की शिकायत फुलवरिया पुलिस थाने में की है.

यह भी पढ़ें:छपरा में शराब लदी कार में दारू की लूट, पीछे पड़े EMI रिकवरी एजेंट को पुलिस समझकर भागा तस्कर

चालू क्लास में मचाया हंगामा: जानकारी के मुताबिक फुलवरिया दो के बीएमसी मिडिल स्कूल में एक शख्स हथियार के साथ घुस आया. बदमाश की पहचान मोहम्मद शाहिद उर्फ चांद के रूप में हुई है. इस दौरान बदमाश ने क्लास में पढ़ाई रही विद्यालय की प्रखंड शिक्षिका नासरीन को हथियार दिखाकर पर्स से करीब 2337 रुपये निकाल लिए और बदतमीजी करने लगा. पीड़ित शिक्षिका के अनुसार बदमाश ने गंदी-गंदी गाली दी और जब स्कूल के प्रधानाध्यपक मोहम्मद मंसूर आलम ने विरोध किया तो उन्हें भी गालियां देने लगा.

मेरे पर्स से बदमाश ने 2337 रुपया लूट लिए और हमसे दो लाख रंगबाजी टैक्स मांगा गया है. पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई. इस दौरान बदमाश ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दी और बदतमीजी करते हुए दुपट्टा तक खींचने लगा. जब इसका विरोध प्रधानाध्यापक मोहम्मद मंसूर आलम ने किया तो बदमाश उनको भी गालियां देने लगा. - नसरीन, पीड़ित शिक्षिका

बदमाश ने मांगी दो लाख की रंगदारी:पीड़िता ने बताया कि बदमाश ने दो लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांगी है. पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है. इसके बाद वह बाइक पर बैठकर फरार हो गया. घटना से स्कूल में दहशत का माहौल बन गया. पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की है. शिकायत में शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार, लूटपाट और हथियार दिखाकर धमकी देना का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details