बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में अपराध (Crime In Begusarai) लगातार बढ़ रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के रतनपुर सहायक थाना इलाके में रविवार की सुबह नकाब पोश बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात (Big Robbery Incident) को अंजाम दिया है. अपराधियों ने आभूषण और कपड़ा व्यवसायी के घर पर धावा बोलकर घर के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट (Looting By Taking People Hostage) की और लोगों के साथ मारपीट भी की.
ये भी पढ़ें:बांका के भागलपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में डकैती, 18 लाख लूटकर कार से लुटेरे फरार
यह घटना रतनपुर सहायक थाना इलाके के हीरालाल चौक स्थित मियांचक वार्ड नंबर 34 की है. इस वारदात के दौरान अपराधियों ने एक युवक को चाकू गोदकर गंभीर रुप से घायल भी कर दिया. लूट के दौरान बदमाशों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट किया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये. इस घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों में कपिलेश्वर मंडल, उनका पुत्र राजीव मंडल, संध्या मंडल, शांति मंडल और कुमारी अनिता शामिल है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह अचानक 6 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधी घर में घुसे और सभी लोगों का मुंह बांध दिया. जिसके बाद रूम के तिजोरी का ताला तोड़कर समान निकालने लगा. घर के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने परिवार के सभी लोगों को पिस्टल के बट से पीटने लगा. वहीं जब राजीव रंजन मंडल बहुत ज्यादा विरोध करने लगा तो अपराधियों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर बेहोश कर दिया और कहने लगा कि अगर कोई भी आगे विरोध करेगा तो उसे मार दिया जाएगा.