बेगूसराय: जिले में शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. इस दौरान लोगों ने मटिहानी-बेगूसराय सड़क को घंटों जाम (Road Jam in Begusarai) रखा. साथ ही टायर जलाकर आगजनी की और जमकर बवाल काटा. दरअसल, मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गंगा घाट पर बीते दो मार्च को एक व्यक्ति डूब गया था. जिसका शव अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. स्थानीय लोग इस बात से नाराज हैं कि प्रशासन ने शव को खोजने में गंभीरता नहीं दिखाई. साथ ही खोजी दल में एक भी गोताखोर नहीं होने को लेकर भी स्थानीय लोग नाराज हैं.
यह भी पढ़ें:पटना में नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन, तालाबंदी कर जताया विरोध
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के एघु गांव निवासी विनोद झा बीते 2 मार्च को खोरमपुर गंगा घाट पर नहाने गए थे. लेकिन नहाने के क्रम में वे गंगा नदी के धार में डूब गए. जिस वजह से उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजन दो दिन से उनके शव की बरामदगी को लेकर परेशान हैं. लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी शव को गंगा नदी से खोजा नहीं जा सका है.