बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम - सड़क को जाम कर हंगामा किया

लोहियानगर ओपी के रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए सड़क हादसा से आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय-राजौरा सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंच कर सीओ ने तत्काल परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मृतक के परिजनों को दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को गोद में उठा कर घर ले गए.

road accident

By

Published : Oct 20, 2019, 2:34 PM IST

बेगूसराय: जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत से नाराज लोगों ने शव के साथ बेगूसराय-राजौरा सड़क को जाम कर हंगामा किया. लोग मुआवजे की मांग को लेकर पहले टायर जलाया फिर सड़क के बांस बल्ले से घेरकर जामकर हंगामा किया.

युवक की मौके पर ही हुई मौत
जानकारी के अनुसार लोहियानगर ओपी के रेलवे क्रॉसिंग के निकट सीतामढ़ी के रहने वाले झपसी करौरी को कुचल दिया. जिससे की उसकी मैके पर ही मौत हो गई. मृतक अपने परिजनों के साथ बेगूसराय में खानाबदोश की तरह रहा था और घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करता था.

मुआवजा को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

सीएओ ने दिया तत्काल सहयोग
वहीं, सड़क जाम की सूचना पर लोहिया नगर थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंच लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया. सीओ ने तत्काल परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मृतक के परिजनों को दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को गोद में उठा कर घर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details