बेगूसराय: बिहार मेंबेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident In Begusarai) में सेवानिवृत्त सैनिक की मौत हो गयी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर हर महादेव चौक पर तेज रफ़्तार तेल टैंकर ने स्कूटी एक व्यक्ति को कुचल दिया. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फ़ुलमल्लिक गांव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक अर्जुन प्रसाद सिंह (70) के रूप में की गयी है.
बेगूसराय में सड़क हादसा : तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत - बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार तेल टैंकर ने स्कूटी सवार सेवानिवृत्त सैनिक को कुचल (Road accident in Begusarai) दिया. जिससे स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बेगूसराय में सड़क हादसा