बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: RLSP ने की विधानसभा स्तरीय बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रालोसपा ने जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रत्येक दिन एक-दो नए साथियों को पार्टी में जोड़ने का निर्देश दिया गया.

etv bharat
RLSP ने की विधानसभा स्तरीय बैठक.

By

Published : Jul 6, 2020, 9:26 PM IST

बेगूसराय: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में रालोसपा ने चुनावी तैयारी पूरी तरह शुरू कर दी है. पार्टी कार्यकर्ताओं को नए सदस्यों को पार्टी की सदयस्ता दिलाने के निर्देश दिया है. इसी सिलसिले में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष श्यामबिहारी वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की .

पहली सोमवारी से चुनावी कार्यक्रम का आगाज

सावन की पहली सोमवारी से चूनावी कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान जिले के कार्यकर्ताओं ने अबतक पंचायत और बूथ स्तर पर की गई चुनाव की तैयारी का रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह चुनाव प्रभारी शशांक प्रियदर्शी, प्रदेश महासचिव विजेंद्र कुमार पप्पू, प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल महतो एवं प्रदेश महासचिव रविशंकर सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया.


नए साथियों को जोड़ना जरूरी

इस दौरान चुनाव प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव शशांक प्रियदर्शी ने कहा कि बूथ अध्यक्ष को प्रत्येक दिन एक-दो नए साथियों को पार्टी में जोड़ना है. खासकर महिलाओं को भी पार्टी में अवश्य जोड़ें. सकारात्मक पक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा.

जातीय समीकरण में पहला स्थान

इस दौरान महासचिव विजेंद्र कुमार पप्पू ने कहा, बेगूसराय बिहार की राजनीति में दिशा और दशा देता है. जनता के विकास के लिए चुनाव लड़ना है. यहां का जो जातीय समीकरण है, उसमें चेरिया बरियारपुर पहला स्थान पर है. इच्छुक दावेदारों की आवाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करा दिया जाएगा.

बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 241 बूथ और 34 हैं पंचायतें

कार्यक्रम में रालोसपा नेता सुदर्शन सिंह ने कहा कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 241 बूथ और 34 पंचायतें हैं. सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्षों को चुन लिया गया है. राजनीति सूत्रों की मानें तो सुदर्शन सिंह चेरिया बरियारपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, अगर पार्टी टिकट नहीं देती तो निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details