बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: चेरियाबरियारपुर विधानसभा को अपराध मुक्त और भयमुक्त बनाएंगे- सुदर्शन सिंह - रालोसपा प्रत्याशी सुदर्शन सिंह ने जीत का दावा किया

जिले में रालोसपा से पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा एक बार फिर से अपना भाग्य आजमा रही हैं. वहीं पिछले 10 वर्षो से लगातार विधायक रही मंजू वर्मा को हराने के लिए सुदर्शन सिंह एड़ी चोटी एक किए हुए हैं. इस वर्ष उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित करने का दावा किया है.

rlsp candidate sudarshan singh claimed victory in assembly elections 2020
सुदर्शन सिंह ने जीत का दावा किया

By

Published : Oct 28, 2020, 12:56 PM IST

बेगूसराय: जिले में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशी जनसम्पर्क अभियान में अपनी ताकत झोकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में चेरिया बरियारपुर विधानसभा से रालोसपा प्रत्याशी सुदर्शन सिंह भी शामिल है. यह अपनी जीत सुनिश्चित कराने में रात-दिन जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं.


पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा आजमा रहीं किस्मत
जिले के चेरिया बरियारपुर सीट बिहार के हॉट सीटों में से एक है, जहां से पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा एक बार फिर से अपना भाग्य आजमा रही हैं. पिछले 10 वर्षो से लगातार विधायक रही मंजू वर्मा को हराने के लिए सुदर्शन सिंह एड़ी चोटी एक किए हुए हैं और इनका दावा है कि इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है.


जनता और समाज का विकास करना उद्देश्य
जनसम्पर्क अभियान के दौरान सुदर्शन सिंह ने कहा कि जनतंत्र में जनता सर्व शक्तिमान है. वे इस शक्ति को सलाम करते हैं और चेरिया बरियारपुर विधानसभा, बेगूसराय जिला की धरती को भी नमन करते हैं. जनता का राज स्थापित करने के लिए हुंकार भरते हुए और दिल की गहराई से जनता से भरपूर प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता और समाज का विकास करना उनका उद्देश्य है. रालोसपा के उम्मीदवार सुदर्शन सिंह ने कहा कि वे अपने परिवार के सदस्य हैं. जनता के आशीर्वाद से वे इस इलाके को अपराध मुक्त और भयमुक्त बनाकर युवाओं के साथ मिलकर उनके बेहतर भविष्य का रास्ता बनाएंगे.


सत्ता परिवर्तन समय की मांग
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा ने कहा कि सत्ता परिवर्तन समय की मांग है. इस मांग को जनता ने स्वीकार कर परिवर्तन का मूड बना लिया है. प्रदेश महासचिव रविशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. सभी समुदाय के लोग उनके साथ है. इसे लेकर यह अभियान सफल हो.गा मीडिया प्रभारी विधान प्रियरंजन ने कहा कि सुदर्शन बाबू त्यागी पुरुष है, जो अपना सब कुछ छोड़कर जनता और समाज की सेवा करते हैं.


कई कार्यकर्ता मौजूद
इस दौरान सुदर्शन ने शाहपुर, विद्यापति चौक, बरदाहा, अमारी, हुलासी, बाजितपुर, गौरीडीह, मालपुर, खंजहापुर, पताही, झराही सहित अन्य गांव मे जनसंपर्क अभियान किया. इस मौके पर बलभद्र सिंह, रंजन सिंह, राम कुमार महतो, किशन पासवान, रवि शर्मा, विपुल, तांती रमेश, राम, मनोवर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details