बेगूसराय: मतगणना के दौरान कुछ पोलिंग एजेंटों ने ईवीएम में गड़बड़ी और बदलने की शिकायत की. इस दौरान एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा करने वाले महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन के समर्थक हैं.
EVM बदलने को लेकर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा - ईवीएम
बेगूसराय मतगणना केंद्र में महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन के समर्थकों का हंगामा.मतगणना बंद करने की मांग.
समर्थकों का आरोप है कि सरकार ने ईवीएम में गड़बड़ी की है. क्योंकि साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के कस्बा स्थित बूथ पर कूल 789 लोगों ने मतदान किया था. जबकि गिनती के दौरान ईवीएम में मात्र 189 लोगों के ही मतदान करने की बात सामने आ रही है. इस हंगामे के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
बेगूसराय लोकसभा सीट पर आज जहां मुख्य मुकाबला गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच है. इसी बीच मतगणना केंद्र पर कुछ कार्यकर्ताओं ने बाहर निकल कर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मतगणना के कार्यकर्ता मतगणना बंद करने की मांग कर रहे थे.