बेगूसराय: जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा में साइकिल से विरोध मार्च निकाला. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस विरोध मार्च के दौरान आरजेडी के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रहे बढ़ोतरी से किसान काफी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, जरूरत के सामानों के दामों में भी वृद्धि हो रही है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसीलिए सरकार को बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करना चाहिए.
'वर्तमान सरकार से जनता परेशान'
इस विरोध मार्च के दौरान क्षेत्रीय नेताओं और विधानसभा के आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के राज्य में भ्रष्टाचार, अफसरशाही, हत्या और लूट सहित कई अपराध चरम पर है. वर्तमान सरकार के कार्यों से हर कोई परेशान है. मंहगाई की मार से आम लोग बेचैन हैं. इसी कारण से प्रदेश की जनता ने इस सरकार को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का मन बना ली है.
जनता से मांगा सहयोग
इस मौके पर आरजेडी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रो. ब्रजनंदन यादव ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ इस संघर्ष अभियान में आम लोगों से सहयोग की मांग की है. बता दें कि साइकिल मार्च चेरिया बरियारपुर आरजेडी पार्टी कार्यालय से चलकर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए खोदावन्दपुर पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान नेताओं नें भरकाहा, बिक्रमपुर, बसही और गोपालपुर चौक पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को संबोधित किया.