बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर RJD का विरोध, पुलिस की कार्यशैली पर उठा रहे हैं सवाल - Crime increased in Begusarai

बेगूसराय में अपराध रोकने का नाम नहीं ले रहा है. जिस पर आरजेडी ने विरोध किया है. वहीं, आरजेडी नेता ने कहा कि अपराध नहीं रुके तो पुलिस महकमा के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

Begusarai
आरजेडी नेता

By

Published : Dec 19, 2020, 4:48 AM IST

बेगूसराय: बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. मुख्य बाजार स्थित पोदार ज्वेलर्स में हुई लूट की वारदात के बाद आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित दुकानदार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

व्यवसाइयों में दहशत व्याप्त
बता दें कि बेगूसराय में लगातार लूट और अन्य घटनाओं को लेकर जहां व्यवसाइयों में दहशत व्याप्त है. वहीं, विपक्ष के नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. बीते 17 दिसंबर की देर शाम हुए जेवरात की दुकान में लूट की घटना को लेकर आरजेडी जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि अपराधी और पुलिस की मिलीभगत से जिले में लूट और अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने मांग किया है कि जल्द से जल्द ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाया जाए.

अपराध नहीं रुके तो करेंगे आंदोलन
इस दौरान आरजेडी के नेताओं ने एक कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अपराध नहीं रुका तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details