बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: RJD के वरिष्ठ नेता नगीना यादव की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - बेगूसराय न्यूज़

बेगूसराय में सड़क हादसे में आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्या नगीना यादव की मौत हो गई है. वहीं परिजनों ने प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए साजिश की आशंका जाहिर की है.

RJD leader Nagina Yadav
RJD leader Nagina Yadav

By

Published : Apr 22, 2023, 12:20 PM IST

RJD नेता नगीना यादव की सड़क दुर्घटना में मौत

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय मे राजद के वरिष्ठ नेता नगीना यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राजद नेता नगीना यादव कल बखरी में आयोजित भाई वीरेंद्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. इसी कार्यक्रम से लौटने के दौरान रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया. आज सुबह घरवालों को दुर्घटना की सूचना मिली थी. वहीं परिजनों को शक है कि नगीना यादव की साजिश के तहत हत्या करवाई गई है. घटना डंडारी थाना क्षेत्र में घटित हुई है.

पढ़ें-RJD Iftar Party: 9 साल बाद लालू परिवार से मिले पप्पू यादव, बोले- 'प्रदेश को सौहार्द का देना था संदेश'

RJD नेता नगीना यादव की सड़क दुर्घटना में मौत: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 मस्ती फतेहपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद यादव के 46 वर्षीय पुत्र राजद नेता नगीना यादव की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. मृतक के भतीजे रुपेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम आरजेडी सभापति प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष भाई विरेंद्र यादव का बखरी मे कार्यक्रम आयोजित था. इसी कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए नगीना यादव बाइक से गए थे. जिसके बाद वो अपने घर मस्ती फतेहपुर गांव आ रहे थे.

"दुर्घटना की सूचना पर जब हम लोग डंडारी ढाला के समीप पहुंचे तो नगीना यादव बेहोशी की हालात में एंबुलेंस में थे. घटनास्थल पर ना तो उनका बाइक बरामद हुआ ना ही उनके शरीर पर किसी तरह का खरोच था. इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में ले गए जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है."- रुपेश कुमार, नगीना यादव के भतीजे

परिजनों ने जतायी साजिश की आशंका: फिलहाल नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दूसरी तरफ परिजनो का रो रो र बुरा हाल है. परिजनों ने इस पूरे मामले की प्रशासन से जांच की मांग की है. नगीना यादव पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके हैं. साथ ही आरजेडी के वरिष्ठ नेता के तौर पर भी इलाके में उनकी पहचान थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details