बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूक्रेन से लौटी बेगूसराय की रितु तनिषा, कहा- 'सरकार पहले मदद करती तो अच्छा होता' - बेगूसराय की रितु तनिषा

ऑपरेशन गंगा के तहत बेगूसराय की रितु तनिषा यूक्रेन से घर आ गई हैं. छात्रा ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को लेकर बने हालात से भारत लौटने के दौरान जान का खतरा बना हुआ था. यूक्रेन बॉर्डर क्रॉस करने के बाद ही भारतीय दूतावास से मदद मिल पा रही थी. हम यूक्रेन में निसहाय थे. पढ़ें पूरी खबर-

यूक्रेन से लौटी बेगूसराय की रितु
यूक्रेन से लौटी बेगूसराय की रितु

By

Published : Mar 8, 2022, 5:33 PM IST

बेगूसराय:यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है. इस बीच यूक्रेन से भारतीय छात्रों का भारत आने का सिलसिला लगातार जारी है. भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के माध्यम से वहां फंसे छात्रों को स्वदेश ला रही है. मंगलवार को बेगूसराय की रितु तनिषा यूक्रेन से घर लौटी. रितु यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने गई थी. घर लौटने पर रितु ने भारत सरकार का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन से घर लौटी बेगूसराय की पुष्पांजलि, कहा- 'कीव कैपिटल सिटी में फंसे बच्चों को हो रही है काफी परेशानी'

मंझौल पंचायत के रहने वाली हैं रितु:यूक्रेन से लौटी छात्रा रितु तनिषा बेगूसराय जिले के मंझौल पंचायत के वार्ड तीन के रहने वाली कन्हैया प्रसाद सिंह की पुत्री है. वह यूक्रेन के उजुल मेडिकल नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की छात्रा है. घर लौटने पर उसने बताया कि अपने घर परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है. इतनी मुश्किल के बाद घर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि चार ट्रेन छोड़ने के बाद 5 वें ट्रेन से आए हैं.

वॉर जोन में सरकार से नहीं मिली सहायता:रितु तनिषा ने बताया कि वॉर जोन में सरकार के द्वारा कोई सहायता नहीं मिली. अपने रिस्क पर वॉर जोन से निकले. सरकार ने कहा कि वहां से निकल जाओ. इंडियन को वहां की ट्रेनों में घुसने नहीं दिया जा रहा था. रोमानिया बॉर्डर पहुंचने के बाद सरकार के द्वारा सहायता मिली. छात्रा ने कहा कि सरकार पहले मदद करती तो उनके तीन साथियों की मौत नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details