बेगूसराय:जिले के लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के पनहास चौक पर छह बोरा अवैध चावल लदा एक ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया. रिक्शा पलटने के बाद लोगों के भय से कारोबारी मौके से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने चावल लदे रिक्शा सहित चालक से पूछताछ की तो लोगों का शक गहरा गया.
कालाबाजारी का चावल लदा ई-रिक्शा पलटा, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले - जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया. रिक्शे पर अवैध चावल लदा हुआ था. लोगों ने रिक्शे को चालक से पूछताछ कर पुलिस के हवाले कर दिए.
रिक्शा चालक को किया गया पुलिस के हवाले
पूछताछ के बाद लोगों ने ने रिक्शा सहित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. पूरा मामला सहायक थाना लोहिया नगर क्षेत्र के बीरकुंवर सिंह चौक स्थित एसएच-55 बायपास की है. ग्रामीण समीर सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ में सही जबाब नहीं देने से अवैध चावल होना प्रतीत हो रहा था.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
समीर चौहान ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चावल लदे रिक्शा सहित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. ताकि पुलिस सही सही अनुसंधान कर इसके पीछे के लोगों को पकड़ सके.
फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और अनुसंधान के बाद भी इस मामले का खुलासा हो पाएगा.