बेगूसरायः बीते कई महीनों से खाली पड़े बेगूसराय डीडीसी के पद पर गुरुवार को 2016 बैच के आईएएस अधिकारी रिची पांडेय ने कार्यभार संभाला. उपप्रभारी विकास आयुक्त अब्दुल हमीद अंसारी ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया.
'विकास योजनाओं को तेज गति देना प्राथमिकता'
इस अवसर पर डीडीसी ने बताया कि जिले में सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं को तेज गति से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही डीडीसी ने बाढ़ समस्याओं के संबंध में प्रखंडों का आकलन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनहित में जो भी कार्य होंगे, उसे जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूरा किया जाएगा.