बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया (Crime In Begusarai) है. जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों ने गंगाराम रेस्टोरेंट मैनेजर से लूटपाट के दौरान गोलियों से भूनकर (Shot A Restaurant Manager In Begusarai) करीब डेढ़ लाख रुपये छीनकर फरार हो गया. वहां पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है. मामला हर हर महादेव चौक पास का है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत
दो अपराधियों ने रेस्टोरेंट मैनेजर को भूना: बताया जाता है कि जिले में गंगाराम रेस्टोरेंट (Gangaram Restaurant Begusarai) का मैनेजर शाम में होटल और रेस्टोरेंट के हिसाब मिलाकर कुल डेढ लाख रुपये लेकर मालिक के पास दूसरी दुकान जा रहा था. उसी समय वहां बाइक सवार दो अपराधी मैनेजर के नजदीक पहुंचकर रुपये के थैली छीनने लगे. जब मैनेजर ने विरोध किया तब अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर मैनेजर को गोलियों से भूनकर पैसे की थैली लेकर वहां से फरार हो गया. वहीं आसपास के लोगों ने घायल मैनेजर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है.
कुल डेढ़ लाख रुपये लेकर अपराधी फरार: रेस्टोरेंट मैनेजर की पहचान मराची थाना क्षेत्र (Maranchi Police Station) के डुमरा गांव निवासी सुनील सिंह (पिता जुगल सिंह) के रुप में हुई है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुनील यहां पर के दोनों होटलों के कलेक्शन कुल डेढ़ लाख रुपया लेकर जीडी कॉलेज के पास स्थित एक और होटल में जा रहा था. उसी समय बाइक सवार दो अपराधियों ने रास्ते में ही मैनेजर सुनील को घेरकर रुपये से भरे थैले को लूटने लगा. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने सुनील को गोली मार दी (Shot In Begusarai). जिसके बाद सुनील उसी जगह पर बेहोश होकर गिर गया.
वहीं घायल हुए मैनेजर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. निजी अस्पताल संचालक डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि अपराधियों के गोली लगने से मरीज का फेफड़ा डैमेज हुआ है. जिससे मरीज की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. फिलहाल मरीज का इलाज जारी है. मौके पर रतनपुर थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
'गोली लगने से मरीज का फेफड़ा डैमेज हुआ है. जिससे मरीज की स्थिति चिंताजनक है. करीब 24 घंटे बाद ही बता पाएंगे कि मरीज की हालत कैसी है. फिलहाल इलाज किया जा रहा है'.- डॉ अशोक शर्मा, चिकित्सक
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में ट्रक ने बाइक सवार तीन बारातियों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत