बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में जमीन विवाद के चलते फायरिंग, पट्टीदार को मारी गोली - Crime News Update

बेगूसराय जिले में जमीन विवाद में रिश्तेदार ने गोली मारकर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल (Crime In Begusarai) कर दिया. घायल अवस्था में उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रिश्तेदार ने गोली  मारी
रिश्तेदार ने गोली मारी

By

Published : Feb 3, 2022, 3:22 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में जमीन विवाद में रिश्तेदार ने गोली मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल (Relative Shot In Land Dispute In Begusarai) दिया. गंभीर स्थिति में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 राहटपुर गांव की है. बलिया प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज झंकार ने बताया कि घटना की सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- भागलपुरः बाइक सवार को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बलिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 राहटपुर गांव निवासी सत्यदेव सिंह का पुत्र विभूति कुमार (36 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह विभूति कुमार अपने हिस्से की जमीन पर शौचालय का निर्माण कर रहा था तभी उसके हिस्सेदारों ने विरोध किया था.

जख्मी के भाई ने बताया कि विरोध के बाद सामाजिक पंचायत के फैसले बाद मामला शांत हो गया था. इसके बाद भी दबंगों ने प्रतिशोध में आकर बुधवार की देर गोली मारकर विभूति कुमार को घायल कर दिया. घरवालों का आरोप है कि जख्मी गांव के सुखासन बहियार स्थित डेरा से दूध लेकर लौट रहा था तभी यह जानलेवा हमला किया. बलिया प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज झंकार ने बताया कि घटना की सूचना नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details