बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की गोली मारकर (Recovery agent shot dead in Begusarai) हत्या कर दी गई. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 मोती चौक के पास की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हत्या क्यों की गई, अभी इसका पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ेंःमधेपुरा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 16 लाख की लूट
ईगल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था युवकः मृतक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के दुलारपुर नया नगर वार्ड नंबर 6 रातनगर निवासी अनिल कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सिकेश कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में मृतक के चाचा हरिवंश कुमार सिंह ने बताया कि उनका भतीजा ईगल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम किया करता था. इसी सिलसिले में आज वह अपने घर से निकला था, इसी बीच काम के दौरान बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःजहानाबाद में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट, अपराधियों ने बाइक समेत लूटे 1 लाख 16 हजार
"सिकेश सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में था. रिकवरी एजेंट का काम करता था. रोज की तरह काम पर निकला था. लेकिन आज किसी ने रास्ते में मोती चौक और पिपरा के बीच में उसे गोली मार दी. गोली क्यों मारी गई ये समझ में नहीं आ रहा है. उसकी किसी से कोई दुशमनी भी नहीं थी, सीधा साधा मेहनती लड़का था. किसी तरह की लूट नहीं हुई है"- हरिवंश कुमार सिंह, मृतक के चाचा
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह सीधा साधा इंसान था. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.वहीं, इस संबंध बरौनी थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. इसलिए अभी कुछ बताना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
"हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं. अभी इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. हत्या क्यों हुई ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसलिए अभी कुछ भी बताना मुश्किल है"- सुरेंद्र कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष, बरौनी