पटना : बेगूसराय सीट पर दिलचस्प मुकाबले के आसार हैं. राजद ने कन्हैया कुमार के जीत के दावे को खारिज किया है. रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि बेगूसराय के वोटर बहकावे में आने वाले नहीं हैं.
बेगूसराय की जनता कन्हैया के बहकावे में नहीं आएगी : पूर्वे - सुशील मोदी
बेगूसराय लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह और डॉक्टर तनवीर हसन चुनावी मैदान में है. राजद ने डॉ तनवीर हसन की जीत का दावा किया है.
डॉ तनवीर हसन महागठबंधन के उम्मीदवार
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि डॉ तनवीर हसन महागठबंधन के उम्मीदवार हैं और बेगूसराय लोकसभा सीट पर उनकी जीत होगी. राजद अध्यक्ष ने कहा कि कन्हैया कुमार को बेगूसराय की जनता खारिज करेगी. सवाल उठता है कि बेगूसराय की जनता किसे अपने सिर आंखो पर बिठाएगी.
इसी बीच गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बेगूसराय से कन्हैया कुमार के रूप में नेता नहीं बल्कि एक बेटा चुनाव लड़ रहा है. भोजपुर में माले उम्मीदवार का समर्थन करने पहुंचे जिग्नेश ने यह बात कही.