बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश ने गिरिराज के लिए मांगे वोट, कहा- बयान से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन काम भी अच्छा करते हैं - loksabha election 2019

सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने गिरिराज की जमकर तारीफ की.

सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Apr 24, 2019, 4:31 PM IST

बेगूसराय: एक वक्त, एक दूसरे के धुर विरोधी रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की नजदीकियां अब सार्वजनिक मंच पर भी दिखने लगी हैं. बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे नीतीश कुमार ने बछवाड़ा के रेलवे लोहिया मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने यहां लोगों से गिरिराज के पक्ष में मत डालने की अपील की.

बेगूसराय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

जांचे परखे प्रत्याशी हैं गिरिराज

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह ने हमारे साथ बिहार सरकार में भी लंबे समय तक मंत्री पद पर काम किया हैं. अभी केंद्र में मंत्री हैं. ये काम बखूबी जानते हैं और बड़ी जवाबदेही के साथ करते हैंं. लेकिन अखबारों में क्या इनके बारे में छपता है. मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. इनके काम की चर्चा कम और दिए गए बयान ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं. उसके पीछे नहीं जाना है. मैं दावा करता हूं गिरिराज सिंह काम करने वाले इंसान हैं. काम करेंगे. गिरिराज सिंह जांचे परखे प्रत्याशी हैं.

ये भी रहे मौजूद
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों से अवगत कराया. उन्होंने इसके आधार पर लोगों से एनडीए को वोट करने की अपील की. वहीं, सीएम के साथ मंच पर एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, बलिया के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत एनडीए के कई मंत्री मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details