बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी ने बांटी राहत सामग्री - देश में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच बेगूसराय का बहुत बड़ा तबका दाने-दाने को मोहताज है. ऐसे में रेलवे के न्याय दंडाधिकारी मदद के लिए आगे आए हैं.

begusarai
begusarai

By

Published : Apr 20, 2020, 10:20 PM IST

बेगूसराय: जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. हॉटस्पॉट जिला चिन्हित होने के कारण अन्य जिलों की अपेक्षा यहां प्रशासन की काफी सख्ती देखने को मिल रही है. इस वजह से आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों को भोजन के लिए खाद्य-सामग्री का घोर अभाव झेलना पड़ रहा है.

मदद के लिए आगे आए रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी
ऐसी स्थिति में पहले से कई सामाजिक, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. अब इस कड़ी में रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी भी जुड़ गए हैं. रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने सोमवार को माल गोदाम रोड में 50 लोगों को राहत सामग्री वितरित की. साथ ही उन्होंने विभिन्न स्थानों पर 200 परिवारों के बीच भी राहत सामग्री बांटा.

मदद के लिए आगे आने की अपील
इस दौरान न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने आम लोगों से भी ऐसा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और जरूरतमंदों की सेवा के लिए अन्य लोग भी आगे आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details