बेगूसराय: बरौनी रेलवे कॉलोनी चिल्ड्रन पार्क के समीप रेल विद्युत विभाग में कार्यरत एक रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 45 वर्षीय सतीश चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि सतीश चौधरी कही से घर लौटा था. तभी अज्ञात हमलावरों ने घर में घुस कर इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बरौनी राजकीय रेल थाना व रेलवे सुरक्षा बल मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.