बेगूसराय: देश में कोरोना की महामारी से बचने के लिए जिले में नागरिक सुरक्षा समिति की तरफ से रेलवे स्टेशन पर जागरुकता शिविर लगाया गया. इसमें डॉक्टर , नगर निगम के पार्षद सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों की टीम ने रेल यात्रियों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों को साफ सफाई के साथ-साथ कोरोना से बचने के उपाय बताए गए . साथ ही लोगों को हाथ धुलने के लिए प्रेरित भी किया गया .
बेगूसराय: कोरोना से बचाव के लिए रेल यात्रियों को किया गया जागरूक - कोरोना वायरस
बेगूसराय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
लोगों को दी गई जानकारी
इस शिविर के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में समूचित जानकारी दी गई. साथ ही सही तरह से इसके बाचाव के उपाए बताए गए. इस दौरान लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई. समिति की तरफ से चलाए गए इस अभियान में रेल यात्रियों की भारी तादाद मौजूद रही.
दरअसल, नागरिक सुरक्षा समिति की तरफ से चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान एक प्रयास है. जिससे आम लोगों को कोरोना से बचाया जा सके. शहर में इसका असर भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.