बेगूसराय:बिहार में जहरीली शराबकांड (Poisonous Liquor) के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. बेगूसराय पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब पांच हजार लीटर महुआ शराब (Mahua Liquor) को जब्त किया है. जिसके बाद में पुलिस द्वारा मौके पर ही विनष्टीकरण करने का काम किया गया. पुलिस की ये कारवाई नीमा चांदपुरा थाना अंतर्गत कुशमहौत गांव के चौर में की गई है.
यह भी पढ़ें -समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से दो दिन में 3 की मौत, आंकड़ा पहुंचा सात
दरअसल, बिहार के गोपालगंज, समस्तीपुर और बेतिया समेत अन्य जिलों में हुए शराबकांड के बाद बिहार के सभी जिलों में पुलिस चौकस दिखने लगी है. जहरीली शराब पीने से विभिन्न जिलों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रहे हैं. जहरीली शराब पीने वालों के मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इलाके के लोग पर्व त्योहार की तैयारी में जुटे थे, तबतक इसी बीच जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव शुरू हो गया.
फिलहाल मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उधर, पुलिस दिन रात शराब माफियाओं पर नकेल कसने में लगी हुई है. शराबकांड के बाद से जिले में भी शराब माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत गांव में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब पांच हजार लीटर महुआ शराब को जब्त किया है. जिसके बाद में पुलिस द्वारा मौके पर ही विनष्टीकरण करने का काम किया गया. फिलहाल, इस छापेमारी अभियान के दौरान एक भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वहीं, बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 1200 लीटर से अधिक जावा महुआ और लगभग 70 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. इस दरम्यान पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान नवादा पुलिस ने कई शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया.
यह भी पढ़ें -शराबकांड के बाद हरकत में पुलिस-प्रशासन, 150 कारोबारी और 45 पीने वाले गिरफ्तार.. 7 लाख से अधिक कैश बरामद