बेगूसरायः बिहार में भले हीशराबबंदी हो लेकिन होली को लेकर अवैध शराब के कारोबार में तेजी आ जाती है. जिसे लेकर पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ शराब तस्करों पर शिकंजा कसने में लगी है. जिले के भगवानपुर पुलिस ने शराब माफिया (Raids Against Liquor Mafia In Begusarai) के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में देसी शराब के रॉ मटेरियल (Police Destroyed Illegal Liquor ) को बरामद कर नष्ट किया गया .
ये भी पढ़ेंःबेतिया: शराब के तलाब नाम से मशहूर गरभुआ गांव में ड्रोन से कार्रवाई, 20 हजार लीटर शराब नष्ट
होली को लेकर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में भगवानपुर थाना पुलिस ने नौला बहियार में देर शाम तक थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में पुलिस ने कई सौ लीटर महुआ शराब बनाने वाली सामग्री को नष्ट किया. वहीं, 30 लीटर महुआ शराब को भी जब्त किया गया. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.