बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड से बेगुसराय पहुंचा विशाल अजगर, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़ - Python Found in Begusarai

बेगूसराय में ट्रक में अजगर (Python Found in Truck in Begusarai ) छिपे होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह अजगर झारखंड से ट्रक में छिपकर बेगूसराय पहुंचा था. सूचना मिलने पर जिसे वन विभाग की टीम अपने साथ ले गयी.

Python Reached Begusarai
झारखंड से बेगुसराय पहुंचा विशाल अजगर

By

Published : Nov 30, 2021, 11:05 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में ट्रक में अजगर (Python Reached Begusarai) देखकर हड़कंप मच गया. दरअसल, मंगलवार को झारखंड से आ रहे ट्रक को बेगूसराय पहुंचने पर अजगर दिखाई (Python Found in Begusarai ) दिया. ट्रक में भारी भरकम अजगर देखकर चालक सहम गया और गाड़ी से उतरकर उसने आसपास के लोगों को बताया. इसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे ट्रक से उतार कर ले गयी. घटना सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के रेलवे मालगोदाम के समीप की है.

ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें

इस संबंध में ट्रक ड्राइवर कृपाल ने बताया कि झारखंड के बरहरवा से गिट्टी लेकर समस्तीपुर के दलसिंहसराय जा रहा था. इसी बीच तिलरथ माल गोदाम के समीप अजगर ने फन निकालकर एक ऑटो पर हमला कर दिया. तेज गति रहने के कारण कोई उसके चपेट में नहीं आया. इसके बाद ड्राइवर की नजर ट्रक के नीचे चेचिस में फंसे अजगर पर पड़ी.

ड्राइवर ने बताया कि रविवार की रात गिट्टी लोड करने के लिए गाड़ी बरहरवा के जंगली इलाके में रुकी हुई थी. संभावना है कि इसी दौरान एक क्विंटल से भी अधिक वजन का अजगर जो कि तकरीबन 20 फीट लंबा था, ट्रक के चेचिस में छुप गया.

वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर ट्रक में अजगर (Python Found in Truck) को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे पकड़कर ले गयी.

ये भी पढ़ें- भागलपुर का सृजन घोटाला मामला: CBI ने छापेमारी कर 3 महिला आरोपी को दबोचा, कोर्ट में किया पेश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details