बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: प्रखंड साक्षरता सचिव पर जानलेवा हमले के खिलाफ जन आक्रोश मार्च

बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल अंतर्गत बनवारीपुर ग्राम-कचहरी सरपंच प्रतिनिधि सह प्रखंड साक्षरता सचिव भगवानपुर रंजन कुमार पर 2 जनवरी को हुए जानलेवा हमले के खिलाफ साक्षरता कर्मियों ने प्रतिरोध मार्च का निकाला. साथ ही घटना की तीव्र निंदा करते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 16, 2021, 10:32 PM IST

बेगूसराय:प्रखंड साक्षरता सचिव पर जानलेवा हमले के खिलाफ साक्षरता कर्मियों ने जन आक्रोश मार्च निकाला. घटना की साक्षरता कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधी लगातार निंदा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन ना तो पीड़ित का बयान दर्ज किया गया और ना ही अपराधियों के ऊपर कोई कार्रवाई की गई. जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है.

हमलावर पर कार्रवाई की मांग
लोगों का आरोप है कि पीड़ित के एफआईआर से पहले भगवानपुर थाने में हमलावर की एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रदर्शकारियों का आरोप है कि अपराधी पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और अपराधी बेखौफ घूमते हैं जिससे प्रशासनिक की नाकामी साफ झलकती है.

जिसके खिलाफ तेघरा अनुमंडल के साक्षरता कर्मियों, सरपंच संघ के प्रतिनिधियों, जन कल्याण मंच के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय से बैनर और तख्ती के साथ जन आक्रोश मार्च निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details