बेगूसराय:जिले में जन वितरण प्रणाली के डीलर एसोसिएशन ने अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. बता दें कि सरकार ने जन वितरण प्रणाली के डीलरों के लिए पॉश मशीन की व्यवस्था की है, लेकिन इससे होने वाली परेशानियों का का निदान नहीं किया जा रहा है. इसके कारण प्रशासन द्वारा लाइसेंस रद्द होने और आम जनता द्वारा मारपीट और गाली-गलौज जैसी स्थितियों से गुजरना पड़ रहा है.
बेगूसराय: आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलरों ने दिया धरना - Grain distribution dealear
डीलरों का कहना है कि आम जनता के बीच अनाज का वितरण नहीं हो रहा है.इसके कारण लोगों में भी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
नहीं दी गई है ट्रेनिंग
बता दें कि सरकार ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को पॉश मशीन तो उपलब्ध करा दिया, पर इसकी ट्रेनिंग नहीं दी. सुविधाएं तो बहाल की गई पर नेटवर्क की समस्या का समाधान भी नहीं किया गया. इन सभी कारणों से परेशान होकर डीलरों ने डीलरशिप छोड़ देने का ऐलान कर दिया है.
'जल्द हो समस्या का निदान'
डीलरों का कहना है कि आम जनता के बीच अनाज का वितरण नहीं हो रहा है.अनिल कुमार का कहना है कि ट्रेनिंग तो नहीं दी गई और उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर बना दिया गया. उन्होंने कहा कि समान को वितरण करने के लिए एक मजदूर की आवश्यकता होती है. जिसका खर्च भी उन्हें उठाना पड़ता है. वहीं, डीलरों ने सरकार से जल्द समस्या की निपटारे की मांग की है.