बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: शराबबंदी को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग - etv bharat

बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड (Virpur Block) में शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासन के लोग शामिल हुए.

जन जागरूकता कार्यक्रम
जन जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Nov 16, 2021, 11:01 PM IST

बेगूसराय: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में धड़ल्ले सेशराब की तस्करी (Alcohol Smuggling in Begusarai) जारी है. नवंबर माह में 40 से अधिक लोगों की जहरीली शराबपीने से मौत (Death due to Drinking Spurious Liquor) हो गयी. जिससे प्रदेश की एनडीए सरकार पर भी सवाल खड़े हुए और सरकार की तरफ से वही रटा रटाया बयान सामने आया.

जिसमें कहा गया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में शराब से हो रही मौत से आमजन मानस में काफी रोष है. वहीं, बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड (Virpur Block) के मलहडीह गांव में शराबबंदी को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि और पुलिस-्प्रशासन के लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत के बाद सक्रिय हुई पुलिस, शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने कहा कि शराब से ज्यादातर महिलाएं व युवा प्रभावित हो रहे हैं. शराब को रोकने के साथ-साथ उसके प्रभाव को भी रोकने की जरूरत है. सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आम लोगों की सहयोग की जरूरत है. इंस्पेक्टर ने कहा कि आप लोग गुप्त सूचना दें, सूचना के आधार पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

कार्यक्रम के अंत में मलहडीह व सरैया में जन जागरूकता मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व सदर डीएसपी अमित कुमार ने किया. इस दौरान शराबबंदी को लेकर लोगों को शपथ भी दिलायी गयी.

ये भी पढ़ें- जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details