बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: बेगूसराय पहुंचीं विश्व विख्यात एथलेटिक्स पीटी उषा, सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला - सांसद पीटी उषा

बिहार के बेगूसराय में सांसद खेल महोत्सव संपन्न हो गया. इस अवसर पर विश्व विख्यात एथलेटिक्स व सांसद पीटी उषा बेगूसराय पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की. पीटी उषा के बेगूसराय पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 9:48 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:58 PM IST

बेगूसराय में सांसद खेल महोत्सव में पहुंचीं पीटी उषा

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में विश्व विख्यात एथलेटिक्स पीटी उषा (World famous athletics PT Usha in Begusarai) पहुंची. बेगूसराय सांसद खेल महोत्सव में अतिथि को तौर पर सांसद पीटी उषा आज बेगूसराय पहुंची थी. इस दौरान महिलाओं ने जमकर स्वागत किया. लोगों ने भारत माता के नारे लगाए. इस अवसर पर उनपर फूल की बरसात की गई. पीटी उषा जिंदाबाद के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया. बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने का काम किया.

यह भी पढ़ेंःPolitics News: 'महिलाओं के लिए सिर्फ जुमलेबाजी की है भाजपा सरकार' लखनऊ में ललन सिंह

दिनकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणःभारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और उड़न परी के नाम से मशहूर राज्यसभा सांसद पीटी उषा के बेगूसराय पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. पीटी उषा ने गंगा के पवित्र स्थल सिमरिया पहुंची. उसके बाद जीरोमाइल स्थित राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद वे बरौनी रिफाइनरी स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे जहां बरौनी रिफाइनरी के ईडी और उनके कर्मियों के द्वारा उनका बुके और साल से स्वागत किया. प्रतिक चिह्न भी भेट किया गया.

पहली बार बेगूसराय पहुंची पीटी उषाः इस अवसर पर इस खेल के आयोजक सह सांसद राकेश सिन्हा भी मौजूद थे. पीटी उषा ने कहा कि वह यहां आकर अच्छा महसूस कर रही है. बताते चलें कि पीटी उषा पहली बार बेगूसराय पहुंची थी. इस अवसर पर सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि जब भी बेगूसराय की चर्चा होती थी तो लोग कहां करते थे कि बेगूसराय में सुभास चंद बोस, राजेंद्र प्रसाद आये थे. इसके साथ ही बिराम लगा रहा था. पीटी उषा के बेगूसराय पहुंचने पर एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है.

"बेगूसराय में कला संस्कृति और खेल के क्षेत्र में जो योगदान है, उसको उभारने के लिए यह आवश्यक है कि राजनीति से परे जाकर बेगूसराय को उन ताकतों से जोड़ा जाये जो शॉफ्ट पॉवर के प्रतिक होते हैं. मुझे लगता है की पीटी उषा का बेगूसराय आना राजनीति से इतर हैं. प्रधानमंत्री का सपना है खेल के क्षेत्र में बेगूसराय आगे बढे. भारतीय जनता पार्टी से बाहर उन लोगो को जो राजनीति से बाहर हैं, यह एक नए अध्याय की शुरुआत है."- राकेश सिन्हा, सांसद

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details