बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: स्कूल के रास्ता को किया गया बंद, लोगों ने किया हंगामा - NH 28 jam about road problem

तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के विशेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के रास्ता की जमीन पर अतिक्रमण है. इसके कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में एनएच 28 को जामकर जमकर प्रदर्शन किया.

Begusarai

By

Published : Oct 30, 2019, 10:06 AM IST

बेगूसराय: जिले में भाजपा समर्थित भू-माफियाओं के द्वारा स्कूल के रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है. इसके विरोध में लोगों ने एनएच 28 को जाम कर जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के विशेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के रास्ता के जमीन पर अतिक्रमण हो गया है. जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

चारदिवारी देकर बंद किया स्कूल का रास्ता
1968 में इस विद्यालय की स्थापना हुई थी. बताया जाता है कि भाजपा के ही एक नेता के पूर्वज ने विद्यालय के लिए जमीन दी थी. लेकिन उस नेता के द्वारा विद्यालय आने जाने वाले रास्ते पर चारदिवारी देकर बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इस रास्ते पर एक महादलित मोहल्ले के लोग भी आश्रित हैं जिनकी आबादी हजारों में है.

रास्ते को लेकर विरोध प्रदर्शन

'अधिकारी बैठे हैं मौन'
बताया जाता है कि रास्ते के बंद हो जाने के बाद महादलित टोला के लोगों के आने-जाने का मार्ग भी बंद हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारियों को इस बात से अवगत कराने के बावजूद भी चारदीवारी के कार्य को रोका नहीं गया. इतना ही नहीं आवेदन देने के बाद रातों-रात इस रास्ते को बंद कर दिया गया, लेकिन अधिकारी मौन बैठे हैं. उन्होंने कहा कि इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं न कहीं भू माफियाओं और सरकारी अधिकारियों के बीच सांठगांठ है.

स्कूल के रास्ते पर अतिक्रमण

ABOUT THE AUTHOR

...view details