बेगूसराय: जिले के स्टेशन को खूबसूरत और सौंदर्यीकरण करने को लेकर दैनिक रेलवे उपभोक्ता संघ ने रेलवे स्टेशन के सामने धरना दिया. इनकी मांग थी कि स्टेशन से रैक प्वाइंट से लेकर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती मामले में रेलवे प्रशासन हस्तक्षेप करें.
बेगूसराय: उपभोक्ता ने रेल प्रशासन के सामने दिया धरना, रखी ये मांग - बेगूसराय रेल धरना
रेल यात्री संघ राजीव कुमार ने कहा कि बेगूसराय स्टेशन पर लाखों की राजस्व प्राप्ति होने के बावजूद रेलवे द्वारा दैनिक सुविधाओं का अभाव है. हाल के दिनों में रुपए आवंटित हो जाने के बावजूद भी अब तक रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण नहीं किया गया है.
स्टेशन की खूबसूरती को लेकर बेगूसराय में दैनिक रेल यात्री संघ के बैनर तले रेल यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना दिया. रेल यात्री संघ राजीव कुमार ने कहा कि बेगूसराय स्टेशन पर लाखों की राजस्व प्राप्ति होने के बावजूद रेलवे द्वारा दैनिक सुविधाओं का अभाव है. हाल के दिनों में रुपए आवंटित हो जाने के बावजूद भी अब तक रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण नहीं किया गया है. साथ ही साथ रेलवे ओवरब्रिज भी नहीं बनाया गया है. जिस वजह से रेल यात्रियों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है.
प्रदर्शन की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर रैक प्वाइंट मौजूद रहने की वजह से रेल यात्रियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में तिलरथ में एक रैक प्वाइंट बनाया गया. लेकिन, स्थानीय नेताओं के की ओर से मजदूरों को भड़कया जा रहा है. आलम यह है की मजदूर रैक प्वाइंट हटाये जाने का विरोध कर रहे हैं. फिलहाल अपनी मांगे पूरी ना होने के कारण दैनिक रेल यात्रियों ने आगे भी बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है.