बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह के गढ़ में CAA का विरोध, शाहीनबाग बना 'नवाब चौक' - गिरीराज के गढ़ में सीएए का विरोध

सीएए और एनआरसी को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में हो रहे प्रदर्शन की फेहरिस्त में बेगूसराय ने भी एंट्री कर दी है. यहां की महिलाएं भी शाहीनबाग की तर्ज पर दिन रात आंदोलन कर रही हैं.

प्रदर्शन

By

Published : Jan 22, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 10:15 AM IST

बेगूसरायःदिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर बेगूसराय के नवाब चौक पर भी सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रर्दशन हो रहा है. इस विरोध के कारण नवाब चौक बीते तीन दिनों से सुर्खियों में है. जिस तरीके से यहां रात दिन आंदोलन किया जा रहा है, उससे लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या बेगूसराय को शाहीनबाग बनाने की तैयारी हो रही है?

नवाब चौक पर सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन
सीएए, एएनआरसी और एनपीए के विरोध में अब शाहीन बाग की तर्ज पर बेगूसराय में भी आंदोलन शुरू हो गया है. पिछले 3 दिनों से बेगूसराय के बलिया और सदर अनुमंडल के नवाब चौक पर सैकड़ों लोग रात भर धरना दे रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के जरिए लाया गया काला कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

'सभी नागरिकों का देश पर समान अधिकार'
इस धरना कार्यक्रम के दौरान आंदोलनकारियों ने 'हमें चाहिए आजादी' के नारे भी लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ये भी कहा कि भारत सबका है और भारत में रहने वाले सभी नागरिकों का अपने देश पर एक समान अधिकार है. केंद्र सरकार इस काला कानून के जरिए देश को तोड़ना चाहती है. संविधान कि मूल भावना को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jan 22, 2020, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details