बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: 17 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - Bihar government

मानदेय बढ़ाने समेत कई अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तो सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Sep 19, 2020, 6:47 PM IST

बेगूसराय: 17 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी घंटों सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे.

मानदेय बढ़ाने की मांग

बता दें कि जिले में आशा कार्यकर्ता बीते कई दिनों से हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन के कार्यालय के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया.आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उनके मानदेय को कम से कम 26 हजार करे. इसके अलावा उन्हें हर राज्य कर्मी की तरह उचित सुविधा मुहैया कराई जाए.

'पीएससी में सुविधाओं का घोर अभाव'

आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह इलाके के पीएससी में कार्य करती है. जहां पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. कार्यकर्ताओं ने बताया की पीएससी में ना तो पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था होती है और ना ही शौचालय .जिस वजह से उन्हें कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

'750 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हो भुगतान'

आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्होंने संक्रमण काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाया है. ऐसे में कार भी अपना कर्तव्य पूरा करें और उन्हें कम से कम 750 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details