बेगूसराय: जेएनयू कैंपस में हुई मारपीट और उपद्रव को लेकर जहां पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं इसको लेकर बेगूसराय में भी सियासत शुरू हो गई है. जिले में दो छात्र संगठन आमने-सामने आ गए हैं. खास करके दो विपरीत विचारधारा के संगठन एआईएसएफ और एबीवीपी के छात्र सड़कों पर उतर कर जेएनयू विवाद में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जीडी कॉलेज कैंपस में नारेबाजी
जिला मुख्यालय स्थित जीडी कॉलेज कैंपस में सोमवार को एआईएसएफ के दर्जनों छात्रों ने जेएनयू परिसर में मारपीट और गुंडागर्दी मामले के विरोध में केंद्र सरकार और एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की. जिसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी दर्जनों छात्र झंडा बैनर लेकर कैंपस में उतर गए और वामदलों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. एबीवीपी के छात्र संगठन जेएनयू में चल रहे किसी भी विवाद ओर हिंसा के लिए वामदल, नक्सलवाद और एआईएसएफ को जवाबदेह मान रहे हैं.