बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : JNU विवाद को लेकर AISF और ABVP के सदस्यों ने जीडी कॉलेज कैंपस में की नारेबाजी - JNU violence

एआईएसएफ के छात्र नेताओं का मानना है कि जेएनयू कैंपस में जो कुछ चल रहा है, वह केंद्र सरकार के इशारे पर सोची समझी साजिश के तहत संघ के गुंडों के द्वारा करवाया जा रहा है.

protest in GD college
जीडी कॉलेज कैंपस में की नारेबाजी

By

Published : Jan 6, 2020, 3:14 PM IST

बेगूसराय: जेएनयू कैंपस में हुई मारपीट और उपद्रव को लेकर जहां पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं इसको लेकर बेगूसराय में भी सियासत शुरू हो गई है. जिले में दो छात्र संगठन आमने-सामने आ गए हैं. खास करके दो विपरीत विचारधारा के संगठन एआईएसएफ और एबीवीपी के छात्र सड़कों पर उतर कर जेएनयू विवाद में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जीडी कॉलेज कैंपस में नारेबाजी
जिला मुख्यालय स्थित जीडी कॉलेज कैंपस में सोमवार को एआईएसएफ के दर्जनों छात्रों ने जेएनयू परिसर में मारपीट और गुंडागर्दी मामले के विरोध में केंद्र सरकार और एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की. जिसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी दर्जनों छात्र झंडा बैनर लेकर कैंपस में उतर गए और वामदलों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. एबीवीपी के छात्र संगठन जेएनयू में चल रहे किसी भी विवाद ओर हिंसा के लिए वामदल, नक्सलवाद और एआईएसएफ को जवाबदेह मान रहे हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:CM नीतीश के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, प्रवेश द्वार पर लगे वाहनों को गड्ढे में पलटा

केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश
वहीं दूसरी तरफ, एआईएसएफ के छात्र नेताओं का मानना है कि जेएनयू कैंपस में जो कुछ चल रहा है, वह केंद्र सरकार के इशारे पर सोची समझी साजिश के तहत संघ के गुंडों के द्वारा करवाया जा रहा है. केंद्र सरकार हर हाल में गरीब बच्चों के लिए उपयोगी इस विश्वविद्यालय को बंद करने पर आमदा है. बता दें रविवार की शाम जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस गये और कैंपस में छात्रों और शिक्षकों पर धावा बोल दिया. हमले में छात्र संघ की अध्यक्ष घायल हुए हैं. घटना के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

नारेबाजी करते छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details