बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सदर अस्पताल में एंटी रेबीज सुई नहीं मिलने पर हंगामा - begusarai sadar hospital

सदर अस्पताल में बीते कई दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म है. इस कारण मरीजों को निजी क्लीनिक जाने के अलावा कोई उपाय नहीं है.

hospital
hospital

By

Published : Jan 17, 2020, 7:45 PM IST

बेगूसराय:जिले के सदर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म होने पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई. लोगों की नाराजगी इस बात से थी कि एक तो उन्हें सुई नहीं दी गई और ऊपर से अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें सीएम नीतीश कुमार से बात करने की बात कही.

हंगामा करते फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता

एंटी रैबीज वैक्सीन का स्टॉक खत्म
सदर अस्पताल में बीते कई दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म है. इस कारण रोजाना दर्जनों मरीज बिना सुई के ही लौट रहे है. अस्पताल के कर्मी का कहना है कि इसका स्टॉक खत्म हो चुका है. लिहाजा, मरीजों के पास निजी क्लीनिक जाने के अलावा कोई उपाय नहीं है.

एंटी रेबीज सुई नहीं मिलने पर अस्पताल में हंगामा

ट्रॉमा सेंटर नहीं होने से लोग परेशान
बता दें कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग कुत्ते के काटने के बाद सुई लेने पहुंचते है. लेकिन एन्टी रैबिज की सुई की उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को वापस लौटना पड़ता है. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सदस्यों ने अस्पताल में आईसीयू और ट्रामा सेंटर नहीं होने को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details