बेगूसराय:सोमवार को बेगूसराय ट्रैफिक चौक से कानू सेवा दल बलिया बेगूसराय की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. यह प्रतिरोध मार्च बलिया थाना कांड संख्या 74/21, धारा 376/511 के मुख्य आरोपी मनसेरपुर निवासी रामदेव महतो के पुत्र अभिषेक उर्फ रमण और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी में बलिया पुलिस की लापरवाही और आरोपी द्वारा पीड़िता को सामूहिक दुष्कर्म की धमकी के खिलाफ निकाला गया है.
इस मार्च में कानू सेवा दल के भारी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने ट्रैफिक चौक से प्रतिरोध मार्च निकालते एसपी ऑफिस पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. दल के कार्यकर्ताओं ने बलिया पुलिस की लापरवाही के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी में बलिया पुलिस लापरवाही बरती रही है.