बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में स्कूली छात्रा की संदिग्ध मौत मामला, शव के साथ दूसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी - suspicious death of school girl in Begusarai

बेगूसराय में स्कूली छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में दूसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी (villagers Protest continues for second day) है. आक्रोशित लोग मौके पर डीएम, एसपी और शिक्षा मंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

स्कूली छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में दूसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
स्कूली छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में दूसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी

By

Published : Dec 14, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 2:17 PM IST

बेगूसराय में स्कूल से छात्रा का शव बरामद

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय डीहपर के एक कमरे से छात्रा का शव बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने शिक्षकों को कई घंटे तक बंधक बनाकर रखा था. घटना के दूसरे दिन भी लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन (Protest against suspicious death of school girl) कर रहे हैं. ग्रामीण गांव का चूल्हा चौका बंद कर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में छात्रा की संदिग्ध मौत: स्कूल के बंद कमरे में मिली लाश, ग्रामीणों ने शिक्षक को बनाया बंधक

स्कूल के कमरे से छात्रा का शव बरामद: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. शव के गावं पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण और स्कूली छात्रा के शव को बेगूसराय वीरपुर संजात पथ के मलहडीह के समीप रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रा, महिलाएं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि स्कूल के एचएम, शिक्षक सहित कर्मी को अविलंव निलंबित किया जाय.

शिक्षा मंत्री को मौके पर बुलाने की मांग: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मौके पर बेगूसराय के डीएम, एसपी और शिक्षा मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देते हुए सभी दोषियों पर कार्रवाई हो और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. वहीं, सड़क जाम होने से राहगीर परेशान नजर आ रहे हैं. लोगों को रास्ता बदलकर जाना पड़ रहा है. वहीं, संबंधित विद्यालय के गेट में ताला झूल रहा है.

छात्रा की हुई थी संदिग्ध मौत: ग्रामीणों का कहना है कि 'जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक गांव के लोग भूखे रहकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. महिलाओं का कहना है कि छात्रा ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं स्कूली छात्राओं ने भी अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी की और कहा कि हमारी बहन के अपराधियों को सजा दी जाए.


Last Updated : Dec 14, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details