बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय डीहपर के एक कमरे से छात्रा का शव बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने शिक्षकों को कई घंटे तक बंधक बनाकर रखा था. घटना के दूसरे दिन भी लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन (Protest against suspicious death of school girl) कर रहे हैं. ग्रामीण गांव का चूल्हा चौका बंद कर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में छात्रा की संदिग्ध मौत: स्कूल के बंद कमरे में मिली लाश, ग्रामीणों ने शिक्षक को बनाया बंधक
स्कूल के कमरे से छात्रा का शव बरामद: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. शव के गावं पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण और स्कूली छात्रा के शव को बेगूसराय वीरपुर संजात पथ के मलहडीह के समीप रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रा, महिलाएं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि स्कूल के एचएम, शिक्षक सहित कर्मी को अविलंव निलंबित किया जाय.