बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रमिक की मौत के बाद ग्रामीणों ने काटा बवाल, की 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग - Khadagpur

बेगूसराय में सबोरा निवासी मुकेश कुमार की मौत मामले में ग्रामीणों ने रोशनी स्टील फैक्ट्री के मालिक सुकेश कुमार के यहां प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.

बेगूसराय में हंगामा
बेगूसराय में हंगामा

By

Published : Jul 14, 2020, 3:31 PM IST

बेगूसराय: काम के दौरान रोशनी स्टील फैक्ट्री में हुई मुकेश कुमार की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. शव लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की.

रोशनी स्टील फैक्ट्री में काम करता था मुकेश
रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केसावे निवासी सुकेश कुमार पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रोशनी स्टील प्लांट के नाम से अपना उद्योग चलाते हैं और उनकी कंपनी में बेगूसराय जिले के दर्जनों लोग काम करते हैं. परिजनों ने बताया कि सबोरा निवासी मुकेश कुमार भी रोशनी स्टील प्लांट में ही काम करते थे और 8 जुलाई को काम करने के दौरान ही वह गिर गए, जिससे मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. कंपनी प्रबंधन के द्वारा तत्काल उन्हें स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चला.

बेगूसराय में इलाज के दौरान मौत
परिजनों के दबाव के बाद मुकेश कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय लाया गया, जहां पर मुकेश कुमार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान ही मुकेश कुमार की मौत हो गई. मुकेश कुमार की मौत के बाद ग्रामीणों ने रोशनी स्टील प्लांट के संचालक सुकेश कुमार सिंह पर आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त कंपनी में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता और सुरक्षा किट नहीं दी जाती. इस वजह से यह हादसा हुआ.

10 लाख रुपये मुआवजे की मांग
मंगलवार को मुकेश कुमार की मौत के बाद परिजन और सबौरा के सैकड़ों ग्रामीण शव के साथ केसावे स्थित सुकेश कुमार के घर पर पहुंच गए और शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुकेश कुमार घर में अकेले ही कमाने वाले व्यक्ति थे. इसलिए कंपनी के संचालक सुकेश कुमार इन्हें मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपया दे तब जाकर शव को हटाया जाएगा.

कंपनी ने दिया इलाज का पैसा
वहीं, कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि मुकेश कुमार के इलाज में जो भी खर्च हुआ कंपनी के द्वारा वहन किया गया है और तत्काल दाह संस्कार के लिए पचास हजार रुपये देने के लिए कंपनी तैयार है. बाद में कानूनी दायरे में जो भी रकम मान्य होगी वह मृतक मुकेश कुमार के परिजनों को दिया जाएगा, लेकिन अभी तक मृतक के परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. जिसके बाद कंपनी के संचालकों के द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details