बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: निजी विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, घंटों सड़क जाम - Begusarai Hungama News

स्कूल फीस वृद्धि को लेकर लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने जीडी कॉलेज के सामने सड़क को घंटो जाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाबुझाकर शांत करवाया.

Protest against school management in Begusarai
Protest against school management in Begusarai

By

Published : Mar 15, 2021, 11:02 PM IST

बेगूसराय:जिले के जाने माने स्कूल सेंट पॉल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान जीडी कॉलेज के सामने लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- माननीय की भाषा से सदन की गरिमा हो रही तार-तार, बाहर एक-दूसरे को दे रहे नसीहत

लोगों का गुस्सा विद्यालय की ओर से स्कूल फिस में वृद्धि और एडमिशन शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर दिखा. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनकी माली हालात काफी खराब हो चुकी है. लेकिन स्कूल प्रशासन लॉकडाउन अवधि की फीस और मूल्य वृद्धि के साथ एडमिशन फी लिए बैगर बच्चों का एडमिशन लेने को तैयार नहीं है.

पुलिस ने लोगों को करवाया शांत
जाम और हंगामें की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. हालांकि गुस्साए लोगों ने विद्यालय के प्रधान को एक लिखित आवेदन भी दिया. वहीं, अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से 2 दिन बाद आकर मिलने को कहा गया है. अब देखना है कि स्कूल प्रशासन के द्वारा बच्चों की फीस माफ की जाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details