बेगूसराय:देश में अनलॉक-2 की शुरुआत हो चुकी है. इसके बावजूद कोचिंग संस्थानों के संचालन की अनुमति नहीं दिए जाने से कोचिंग संचालक काफी नाराज हैं. इसी सिलसिले में बेगूसराय में शुक्रवार को प्राइवेट शिक्षक संघ के बैनर तले प्राइवेट कोचिंग संचालकों ने गांधी स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इनका कहना है कि जब बाजार, यातायात, रेल, हवाई उड़ानों की अनुमति मिल चुकी है तो उन्हें क्यों नहीं मिला है.
प्राइवेट शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- मांगे पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन - मानव श्रृंखला
बेगूसराय में प्राइवेट शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षकों ने कहा कि कोचिंग संस्थानों नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
प्राइवेट शिक्षक संघ का प्रदर्शन
जिले में प्राइवेट शिक्षक संघ और अब सरकार की ओर से कोचिंग संस्थानों को बंद किए जाने के फैसले पर अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार को बेगूसराय में देखने को मिली है. शिक्षकों का कहना है कि हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं और भारी कर्ज के तले दब कर डिप्रेशन में जी रहे हैं. ऐसे में सरकार ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो उनके सामने आत्महत्या करना एकमात्र विकल्प है. इनका कहना है कि सरकार इससे जुड़े शिक्षक और कर्मचारियों का निवाला छिनने का काम कर रही है.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
शिक्षक सौरभ कुमार का कहना है कि जब शिक्षक सड़क पर आएंगे तो वह इतिहास के काले अक्षरों पर लिखा जाएगा. शिक्षक समाज के धरोहर है ऐसी परिस्थिति में शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं. अगर सरकार ने जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की तो बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ऑनलाइन पढ़ाकर बच्चों को मानसिक बीमार बनाने का काम कर रही है.